Video: कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश! ट्रैक पर गैस सिलेंडर से टकराई कालिंद्री एक्सप्रेस
Video: साबरमती एक्सप्रेस बेपटरी होने और फर्रुखाबाद में हादसा टलने के बाद रविवार को एक और ट्रेन पलटाने की कोशिश नाकाम हो गई. रविवार देर शाम भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच ट्रैक पर रखे भरे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई. तेज धमाके के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. फिलहाल, किसी नुकसान की सूचना नहीं है. घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला मिला है. उसमें बारूद और माचिस रखा हुआ था. वीडियो देखें.