लखनऊ में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पुलिस दरोगा को रंगेहाथों घूस लेते पकड़ा
Jun 13, 2023, 17:09 PM IST
लखनऊ में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा. रंगेहाथों पकड़ने के बाद पैदल लाया गया.BKT थाने से दरोगा प्रदीप पांडेय अरेस्ट.13 हज़ार की घूस लेते पकड़ा गया दरोगा.एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते दरोगा को किया अरेस्ट. बख्शी का तालाब थाने का मामला.