लखनऊ में कक्षा 9 के छात्र को आया हार्ट अटैक, खेलते-खेलते हो गई मौत
Sep 20, 2023, 17:47 PM IST
Lucknow Hindi news: घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है. यहां के नामी स्कूल सिटी मोंटेसरी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की आचानक मौत हो गई. चिकित्सकों की शुरुआती जांच में चला कि छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई. इस छात्र का नाम आतिफ सिद्दीकी बताया जा रहा है. आतिफ कक्षा 9 का छात्र है.