Car accident live video: नशे में चूर युवकों की तेज रफ्तार कार पलटी, एयरबैग ने बचाई जान VIDEO
Mar 14, 2023, 14:27 PM IST
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार कार का कहर उस समय देखने को मिला जब नशे में चूर कुछ युवक सड़क पर कार लेकर निकल गए. युवक इतने नशे में थे कि उनकी कार पलट गई. गनीमत ये रही कि मौके पर कार में लगा एयरबैग खुल गया, जिससे युवकों की जान बच गयी. ये घटना लखनऊ के गोमती नगर के जनेश्वर मिश्र मार्ग पार्क रोड की है. देखिए Video