Azadi Ka Amrit Mahotsav: 15 अगस्त को लखनऊ के इन 12 मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल में दिखाई जाएंगी मुफ्त देशभक्ति फिल्में, आपने टिकट बुक की क्या?
Aug 12, 2022, 16:14 PM IST
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को लखनऊ के 12 मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल में मुफ्त में देशभक्ति की फिल्में दिखाई जाएंगी. आपको सिर्फ टिकट बुक करनी है लेकिन पैसा नहीं लगेंगे. इसके साथ ही सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए बड़ी तैयारी भी की है. 75 वीं वर्षगांठ पर लखनऊ के 75 चौराहे सजाए गए हैं. जिसके साथ 15 अगस्त को जैसे ही विधानसभा पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रगान गाना शुरू करेंगे और पूरा लखनऊ एक साथ राष्ट्रगान गाएगा. सभी चौराहों पर रेड सिग्नल हो जाएगा और पूरा लखनऊ एक साथ राष्ट्रगान गाएगा.