दादा की मौत के बाद लड़की ने छेड़ी ऐसी मुहिम, लोग कर रहे तारीफ, Watch Video
Mar 23, 2023, 17:32 PM IST
Cycle Girl Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की लोगों की साइकिलों पर फ्री में लाइट लगाती नजर आ रही है. लड़की का नाम खुशी बताया जा रहा है. खुशी ने अपने दादा को 2020 में हुई सड़क में खो दिया था, तभी से वह यह अनोखी मुहिम चला रही है. अभी तक खुशी करीब 1500 साइकिलों पर फ्री में लाइट लगा चुकी है. यह वीडियो ट्विटर पर आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया है, जिसके बाद से यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. कई लोग खुशी के काम की तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो.