Cruise in Gomti: गोमती नदी में अब ले पाएंगे क्रूज का आनंद, LDA पीपीपी मॉडल पर शुरू करेगा क्रूज यात्रा
Cruise in Gomti: एलडीए की ओर से एक तरफ जहां अगले माह से पब्लिक के लिए यूपी दर्शन पार्क खोला जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ गोमती नदी के आसपास बेहतर डेवलपमेंट के लिए भी कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके अंतर्गत गोमती में जहां क्रूज चलाए जाने की तैयारी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ दो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी खोले जाएंगे। जिससे पब्लिक यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेगी। ये सभी प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर बेस्ड होंगे।