पहले सोने की चेन पसंद की, गले में पहनकर देखी, फिर भाग गया युवक, चोरी का video Viral
Mar 09, 2023, 22:45 PM IST
लखनऊ के कैम्पबेल रोड स्थित अंसारी ज्वेलर्स की दुकान से एक युवक ने 7 ग्राम की चैन लेकर गाड़ी पर बैठकर भाग गया जैसे ही चोर चोरी कर के फरार हुआ उस दौरान चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई वहीं सीसीटीवी के आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.बता दें ये मामला थाना ठाकुरगंज लखनऊ की है,आप भी देखिए ये वीडियो...