Video: कोविशील्ड वैक्सीन लगाने वालों को कितना खतरा, लखनऊ KGMU ने जारी की अपनी रिपोर्ट
Covishield Vaccine Research: लखनऊ के KGMU ने कोविशील्ड वैक्सीन पर किए अपने अनुसंधान की रिपोर्ट के आधार कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन लगवाने के दो साल बाद इससे ब्लड क्लॉटिंग या दिल का दौरा पड़ने की आशंका ना के बराबर है.