Lucknow: लखीमपुर खीरी के छात्र नेता प्रभात गुप्ता की हत्या मामले में आज अंतिम सुनवाई
Jan 23, 2023, 11:18 AM IST
Lucknow:लखीमपुर खीरी के छात्र नेता प्रभात गुप्ता की हत्या मामले में आज लखनऊ के हाई कोर्ट में सुनवई होगी. प्रभात गुप्ता समाजवादी पार्टी के यूथ विंग और लखनऊ के विवि. के छात्र नेता थे. साल 2000 में गोली मारकर प्रभात गुप्ता की हत्या कर दी गयी थी. आज इस मामले में हाई कोर्ट की अंतिम सुनवाई है. देखिए पूरी रिपोर्ट.