Mukhtar Ansari के कब्जे से खाली जमीन को लेकर भिड़े दो सरकारी विभाग, ठोका अपना दावा
Mukhtar Ansari News: डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली हुई जमीन पर नया विवाद शुरू हो गया है. मुख्तार के निष्क्रांत संपत्ति को लेकर अब LDA और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आमने सामने आ गए हैं. दोनों में तगड़ी खींचतान चल रही है. जहां LDA इस पर जहां गरीबों के लिए फ्लैट बनाने जा रहा था. वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी कब्जेदारी दिखाते हुए उस पर विभाग का बोर्ड लगा दिया है.