Video: आम का टेस्ट बनाए रखने के लिए मलिहाबाद में पेड़ पर ही हो रही पेकिंग, जानें क्या है ये तकनीक
Malihabadi Special Mango: लखनऊ के मलिहाबाद का आम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है लेकिन इस बार का आम और भी ज्यादा खास है क्योंकि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक से तैयार किया गया है जिसे घूंघट वाला आम कहा जा रहा है। यूपी में पहली बार चीन से आए हुए विशेष पेपर फ्रूट प्रोटेक्शन बैग के जरिए आम की पैदावार की जा रही है। यह तकनीक बहुत ही कम लागत में चीन से इंपोर्ट की गई है, इसकी मदद से नॉर्मल आम से इसका आम कई गुना ज्यादा स्वादिष्ट बड़ा और खूबसूरत है.