Lucknow Murder Case: केंद्रीय मंत्री के आवास पर हत्याकांड में नया CCTV VIDEO सामने आया, क्या खुलेगा अब एक और राज
Lucknow Murder Case New CCTV Video: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित आवास पर हत्या के मामले में नया CCTV वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में दिख रहे हैं दो शख्स घर में टहल रहे हैं. एक शख्स गोली की आवाज सुनकर उठ गया. यह सीसीटीवी वीडियो घटना वाले दिन रात 4:00 बजे के आसपास का है. विनय की हत्या सुबह तड़के ही की गई थी. इस वीडियो में देखा जा सकता है उसका दोस्ता अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी भी मौका-ए-वारदात पर मौजूद था.