Lucknow Video: अवैध ठेलियां हटाने गई नगर निगम टीम पर हमला, महिला सुपरवाइजर के कपड़े फाड़े
Lucknow Video: लखनऊ के इंदिरानगर स्थित मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास रविवार सुबह नगर निगम की टीम पर हमला किया गया. अवैध ठेलियां हटाने के लिए पहुंची टीम को बांग्लादेशी नागरिकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान महिला सुपरवाइजर के साथ बदसलूकी की गई और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। हमलावर निगमकर्मियों के पर्स और मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए. महापौर सुषमा खर्कवाल ने घटना पर आक्रोश जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. नगर निगम कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि यह हमला सुनियोजित था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.