Lucknow: सड़क पर केक काटकर फैलाया रायता तो पुलिस ने ऐसे कराया साफ
Nov 05, 2022, 10:30 AM IST
Lucknow Police: लखनऊ के 1090 चौराहे पर हुड़दंग करते हुए कुछ युवाओं ने बीती रात बर्थडे मनाया और बर्थडे मना करके केक सड़क पर फैला दिया. इसी दौरान गश्त पर निकले इलाके के पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें देख लिया. इंस्पेक्टर ने हुड़दंग मचाने वाले युवकों को पहले तो जमकर झाड़ लगाई और फिर रोड पर फैली गंदगी को साफ कराया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.