बाइक पर सरेआम स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, लखनऊ पुलिस ने की कार्रवाई
May 08, 2023, 14:36 PM IST
BIKE STUNT VIRAL VIDEO : बाइक पर खड़े-खड़े रंगबाजी रईसजादों को पड़ी भारी.अदब के शहर लखनऊ में युवक ने दिखाई बेअदबी. लखनऊ ट्रैफिक पुलिस को खुली चुनौती दी. कमिश्नरेट पुलिस भी ऐसी घटना से हैरान है. मोटरसाइकिल पर खड़े होकर झूमता रहा शख्स. दूसरे युवक साथ में उसकी रील बना रहे थे.