Lucknow News: `चलो 500 निकालो`, लखनऊ पुलिस के घूसखोर दीवान की करतूत कैमरे में कैद
Lucknow Police Viral Video: बुकिंग ले जा रहे गाड़ी वाले से 500 रुपये की रिश्वत मांगते यूपी पुलिस के दीवान का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो चारबाग इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ लखनऊ पुलिस की बदनामी हो रही है.