लखनऊ की रीलबाज पुलिस ने स्टंटबाज की निकाली हेकड़ी, वीडियो वायरल
May 24, 2023, 21:45 PM IST
रीलबाज की लखनऊ पुलिस ने बनाई रेल. युवक बना रहा था बाइक से स्टंटबाजी का वीडियो. 1090 चौराहे पर युवक कर रहा था स्टंट. गौतमपुरी थाने के इंस्पेक्टर ने युवक को पकड़ा. बाइक में आगे और पीछे नहीं था नंबर प्लेट.पुलिस ने युवक की बाइक को किया सीज. मां-बाप को बुलाकर युवक को किया उनके हवाले.