अजय राय से पूछताछ, लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ता की मौत पर पुलिस का कड़ा रुख
Lucknow Video: प्रभात पांडेय की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इस कदम से कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को सहारा देने की कोशिश की है. इस बीच, मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. कांग्रेस नेता अजय राय से आज पूछताछ होने की संभावना है. उनके बयान इस मामले में अहम साबित हो सकते हैं. प्रभात पांडेय की मौत को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस और अन्य दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है.