BUSINESS LEADERSHIP SUMMIT:विपक्ष प्रदेश की तरक्की देखना ही नहीं चाहता: सतीश महाना
Dec 17, 2020, 17:18 PM IST
लखनऊ में हो रहे Real Estate Conclave और Business Leadership Summit में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि विपक्ष की औद्योगिकीकरण में कोई रुचि नहीं है. वो व्यापारियों और उद्योगों के बारे में बात ही नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि सरकार ने जातिवाद, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार की राजनीति खत्म की है.