VIDEO : लखनऊ में 100 की रफ्तार में बाइक स्कूटी में सीधी टक्कर, हवा में उछले बाइक सवार
Lucknow Bike Accident Video : लखनऊ के राजाजीपुरम में मौत का वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. बाइक और स्कूटी में रात के वक्त जोरदार टक्कर दिखी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. रोड पार कर रहे स्कूटी सवार को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी और दोनों वाहन हवा में उछल गए.