फीस बकाया पर स्कूल की तानाशाही: छोटे बच्चों को क्लास से बाहर निकालकर रोने पर मजबूर
Lucknow school viral video: लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल एक विवाद का केंद्र बन गया है, जब स्कूल प्रशासन ने फीस जमा न होने पर छोटे-छोटे बच्चों को कक्षा से बाहर निकालकर बैठा दिया. यह घटना तब और गंभीर हो गई जब कई बच्चों को, जिनकी केवल एक या दो महीने की फीस बकाया थी, कक्षाओं से बाहर निकाल दिया गया. स्कूल प्रशासन के इस रवैये से बच्चे रोने पर मजबूर हो गए. बच्चों के माता-पिता जब स्कूल पहुंचे और अपनी बात रखनी चाही, तो प्रशासन ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. इस घटना से नाराज और दुखी पैरेंट्स ने इस अन्याय का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.