Lucknow News: इंस्टाग्राम रील से रियल तस्करों तक पहुंची STF, लाखों के कैश के साथ अय्याशी की रील हुई थी वायरल
STF Busted Drug Smugglers: STF की टीम ने इंस्टाग्राम रील से रियल तस्करों का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की है. सोशल मीडिया पर तस्करों ने लाखों के कैश के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली थी. वायरल रील देखकर STF को तस्करों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा. पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे करीब पौने छह लाख रुपये बरामद किये हैं.