Luckonw Gun Firing Video: रंगीन महफिल में फिर धांय- धांय, राजन पंडित ने दोस्तों के साथ पार्टी में की फायरिंग
Luckonw Gun Firing Video: यूपी में लगातार दबंगो की दबंगई देखी जा रही है. आए दिन कभी सड़क पर तो कभी डांस फ्लोर पर असलहा लहराते हुए दबंग दिख जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां राजन पंडित नाम का लड़का डीजे पर डांस करते हुए तमंचा लहराते हुए दिख रहा है.