UP Heavy Rainfall: यूपी में आसमान से आफत की बारिश, शहर-शहर सैलाब का कहर
UP Heavy Rainfall: उत्तर प्रदेश में बारिश अपना कहर बरपा रही है. भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और उसके आसपास के जिलों में बारिश होगी. इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूर्व से लेकर पश्चिम तक बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. देखिए बारिश से शहरों का हाल.