Lucknow Video: बस्ती वाले जिम्मेदार...बहनों को देह व्यापार के धंधे में धकेल रहे थे, लखनऊ के हत्यारे का कबूलनामा
Lucknow Video: लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों का बेरहमी से मौत की घाट उतारने वाले अशद का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो उसने मां और बहन की हत्या करने के बाद बनाया है. जिसमें उसने सीएम योगी से मार्मिक अपील की है और कत्ल की वजह बताई है. अशद खुद भी जान देना चाहता था, लेकिन उसके मरने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया. वीडियो देखें