Lucknow Video: CM योगी संग बुलडोजर की तस्वीर, बीजेपी नेता ने अनोखे अंदाज में दी नए साल की बधाई
Lucknow Video: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने नए साल की अनोखे अंदाज में बधाई दी है. लखनऊ में बीजेपी ऑफिस विधानसबा के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर की फोटो लगाकर होर्डिंग लगाई गई है. लिखा बुलडोजर से शांति आई, नववर्ष शुभ हो.