झपटमारों ने यात्री को चलती ट्रेन से दिया धक्का, कटी टांगों के साथ घंटों पटरी किनारे पड़ा तड़पता रहा पीडित
May 22, 2023, 10:36 AM IST
लुधियाना में झपटमारों ने जनसेवा एक्सप्रेस में सवार यात्री को धक्का देकर चलती ट्रेन से नीचे गिराया, जिसके चलते ट्रेन की चपेट में आने से यात्री की टांगें कट गयी. बता दें ये यात्री करीब एक घंटे तक पटरी किनारे पड़ा तड़पता रहा सूचना मिलने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची जीआरपी पुलिस दरअसल ये घटना कल की है....