Lulu Mall Controversy: ग्राहकों को बम्पर ऑफर देने वाला लुलु मॉल क्यों फंसा विवादों में..
Jul 14, 2022, 19:14 PM IST
Lulu Mall Controversy: बीते 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल की ग्रैंड ओपनिंग हुई. शहर में मॉल खुला तो लोगों को खुशी हुई की अब उन्हें भी लुलु मॉल के लुभावने ऑफर मिलेंगे. लेकिन इससे पहले की मॉल अपने कस्टमरों को अच्छे ऑफर देकर अपनी अच्छी छवि बनाता. एक वीडियो ने इस मॉल की उद्देश्यों पर सवाल खड़े कर दिए. जान क्वेरी के आज के इस अंक में आपको जानकारी मिलेगी इस लुलु माल से जुड़े सभी दावों और आरोपों की..