लुलू मॉल में हुआ हंगामा, बंपर आफर पर हुआ बंपर बवाल...
Oct 23, 2022, 13:27 PM IST
Lullu Mall Issue: लखनऊ का लुलू मॉल एक बार फिर से सूर्खियों में आ गया है. बताया जा रहा है कि बीती रात मॉल के अंदर एक महिला ने जमकर हंगामा किया. विवाद का कारण एक प्रचार है, बताया जा रहा है कि महिला को सोशल मीडिया के माध्यम से खबर मिली कि मॉल में मीड नाईट ऑफर के तहत रात्रि 12 बजे से 4 बजे तक 50% की छूट दी जा रही है, लेकिन जब महिला मॉल गई तो उसे आफर नहीं मिल पाया, जिसे लेकर मॉल प्रशासन से विवाद हो गया.