मां दुर्गा को दान किए करोड़ों के हीरे, तुलजा भवानी मंदिर में खुला भक्तों का खजाना
Jun 12, 2023, 19:45 PM IST
Tulja Bhavani Mandir: महाराष्ट्र के मां तुलजा भवानी मंदिर में एक भक्त ने करोड़ों रुपये मूल्य के 354 हीरे दान कर दिए. महाराष्ट्र की कुलस्वामिनी तुलजाभवानी का मंदिर में खजाने की गिनती में लाखों करोड़ों के हीरे और नकदी मिली है. तुलजाभवानी मंदिर में 15 साल के दान की गणना हो रही है.