Watch Video: राजस्व विभाग के नक्शे पर महिला ने बनाया बिस्तर, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
Dec 04, 2022, 23:54 PM IST
यूपी के अयोध्या में अर्धविक्षिप्त महिला के पास कई गांव का नक्शा मिलने के बाद बीकापुर तहसील में हड़कंप मच गया. इसके बाद एसडीएम बीकापुर ने तहसीलदार को जांच सौपते हुए 3 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. दरअसल, संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील परिसर में शहीद स्मारक पर एक विक्षिप्त महिला के पास करीब आधा दर्जन राजस्व गांव का नक्शा मिलने से हड़कंप मच गया. विक्षिप्त महिला तहसील परिसर के शहीद स्मारक के पास कपड़े के नक्शों को जमीन में बिछाकर लेटी हुई थी. इस मामले की जानकारी होने के बाद उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार को पत्र जारी कर, तीन दिन के भीतर मामले की जांच करके आख्या मांगी है. एसडीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि तहसील के सभी अभिलेख तहसील में सुरक्षित हैं. ऐसा पाया गया की नक्शा काफी पुराना है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. 47 प्रति 1372 फ 1364 -65 के नक्शे मिले और अर्ध विक्षिप्त महिला सोई मिली. देखें वीडियो...