मधुमिता शुक्ला हत्याकांड; लव, सेक्स और मर्डर की ऐसी मिस्ट्री जिसने अमरमणि त्रिपाठी को पहुंचाया अर्श से फर्श पर
Jul 30, 2023, 14:47 PM IST
Madhumita Shukla murder case: 9 मई, 2003. ये वो तारीख है जब लखनऊ में युवा कवियित्री मधुमिता शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नाम पड़ा मधुमिता हत्याकांड. प्यार, धोखे और सियासत से जुड़े इस हत्याकांड ने यूपी की सियासत में भूचाल ला दिया था। जानते हैं हत्याकांड की पूरी कहानी चार्जशीट के आज के इस अंक में.