Mathura Video: मथुरा में सीएम मोहन यादव ने की यमुना आरती, लिया गुरु शरणानंद जी का आशीर्वाद
CM Mohan Yadav Video: मथुरा में सीएम एमपी मोहन यादव ने गोकुल कार्ष्णि गुरु शरणानंद जी महाराज के साथ सपरिवार यमुना आरती और पूजा की. उन्होंने गुरु शरणानंद जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और सनातन संस्कृति को शिक्षानीति में शामिल करने पर जोर दिया. इस सीएम ने कहा कि देवदर्शन का आनंद है, यमुना आरती कर अच्छा लगा.