Prayagraj News: आरएसएस के खिलाफ जगह घोलने वाले मदरसा जामिया हबीबिया सील, बिना मान्यता हो रहा था संचालित
Sep 04, 2024, 19:18 PM IST
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का मदरसा जामिया हबीबिया आखिरकार सील कर दिया गया. दरअसल, हाल ही में यहां से नकली नोट छापे जाने के साथ ही प्रिंसिपल के कमरे से नफरती साहित्य मिलने का मामला सामने आया था. उसके बाद से ही मदरसा जांच एजेंसी के रडार पर था. संगम नगरी के अतरसुइया इलाके में स्थित इस जामिया हबीबिया मदरसे को लेकर अब एक बड़ा खुलासा ये हुआ है कि बगैर मान्यता के ही इसे संचालित किया जा रहा था. जिसके बाद मदरसे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसको सील कर दिया गया. जामिया हबिबिया को लेकर ये भी बात सामने आई है कि देश से करीब सालाना दो करोड़ से अधिक की फंडिंग की जा रही थी. फिलहाल, जांच एजेंसियां यह पता लगाने के प्रयास में हैं कि विदेशी फंडिंग या कोई आतंकी कनेक्शन तो मदरसे का नहीं है.