Atique Ahmed News: माफिया अतीक यूपी लाया जाएगा, क्या सच होगी बीजेपी सांसद की गाड़ी पलटने वाली बात?
Mar 26, 2023, 17:00 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड पर प्रयागराज में बीजेपी सांसद सुबृत पाठक ने ज़ी मीडिया से 1 मार्च को खास बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने साफ कहा था कि उमेश पाल की हत्या सीधे- सीधे यूपी सरकार पर हमला है वहीं उन्होंने आगे कहा की जब विकास दुबे ने यूपी पुलिस पर हमला किया था विकास दुबे नहीं बचा तो इन माफियाओं का क्या होगा. अगर अतीक की गाड़ी भी पलट जाएगी तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो..