असद के शव को अतीक के घर लाया जाएग, देखें जनाजे में कौन-कौन होगा शामिल
Apr 14, 2023, 11:02 AM IST
Asad dead body bring at Ateek ahmed House: शुक्रवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मार गिराया. पोस्टमार्टम के बाद असद का शव प्रायगराज स्थित अतीक के घर लाया जाएगा, जहां चकिया स्थित कसारी मसारी कब्रिस्तान में उसे दफनाया जाएगा.