Mukhtar Ansari Death: मौत से पहले मुख्तार अंसारी का आखिरी कॉल, बेटे से बातचीत में खोला राज
Mukhtar Ansari News: बांदा जेल में बंद मऊ से पांच बार विधायक रहे माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार शाम हार्ट से मौत हो गई. मौत से कुछ ही घंटे पहले मुख्तार अंसारी की अपने बेटे उमर अंसारी से फोन पर बात हुई थी. मुख्तार ने उमर से काफी देर बात की थी और अपने दिल की बातें बताई थीं. उमर ने भी मुख्तार को भरोसा दिलाया था कि वह अपना ख्याल रखें वो उनके लिए अरब से मंगाए खजूर लेकर आया है. वो उन्हें हज और उमरा सब कराएंगे. हिम्मत ना हारें.