Mahakumbh 2025: महाकुंभ की भीड़ पहुंची बाबा की नगरी काशी, कई किलोमीटर लंबी लगी लाइनें
Varanasi News: प्रयागराज महाकुंभ मौनी अमावस्या स्नान के बाद श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह वाराणसी पहुंच रहा है. श्रद्धालु वाराणसी पहुंच कर बाबा विश्वनाथ का दर्शनपूजन कर रहे हैं. श्रद्धालु तीन चार घंटे लाइन में लगने के बाद मंदिर तक पहुंच पा रहे हैं. बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए करीब दो किलोमीटर लंबी लाइन में देर रात से लगे भक्त बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेक रहे हैं.