Maha Kumbh 2025: लोकतंत्र की मिसाल है निर्वाणी अखाड़ा, कई वर्षों की सेवा और अनुशासन से संन्यासी बनते हैं महंत
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का आयोजन बस महीने भर बाद शुरू होने जा रहा है और जब महाकुंभ की बात होती है तो अखाड़ों का जिक्र खुद ब खुद जुबान पर आ जाता है क्योंकि यही तो महाकुंभ की परंपरा, इतिहास और गौरव के प्रतीक हैं. तो आइये आज आपको जानकारी देते हैं एक ऐसे अखाड़े की जो वैष्णव संप्रदाय के तीन अखाड़ों श्री दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री निर्वाणी अनी अखाड़ा और श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा में सबसे प्रमुख है.