MahaKumbh 2025: महाकुंभ की टेंट सिटी देगी 5स्टार होटल को टक्कर, कॉटेज की सुविधाएं और किराया चौंका देगा
प्रदीप कुमार राघव Wed, 04 Dec 2024-11:02 am,
Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए टेंट सिटी बनने का काम शुरू हो चुका है. जानकारी के मुताबिक टैंट सिटी में चार तरह के कॉटेज होंगे जिनका किराया 1500 रु. प्रतिदिन से लेकर 35000 रु. प्रतिदिन तक होगा. इतना ही नहीं महंगे किराये के मुताबिक इन कॉटेज में 5 स्टार होटल्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी. आइये जानते हैं महाकुंभ टेंट सिटी में कितने प्रकार के कॉटेज होंगे, उनका किराया कितना होगा और इनकी बुकिंग कैसे होगी.