Maha Shivratri 2024: महाशिवरात्रि की पूजा के नियम, जानें जलाभिषेक करने का सही तरीका
Maha Shivratri 2024: भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि इस बार 8 मार्च को है. हिंदू कलेंडर की बात करें तो यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की 14वीं तिथि को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में भगवान शिव को कल्याण का देवता माना गया है, जिनकी पूजा करने पर साधक के सभी दुख पलक झपकते दूर हो जाते हैं. मान्यता है कि अगर कोई साधक शिवालय में जाकर भगवान शिव के निराकार स्वरूप यानि शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करता है तो उस पर महादेव की कृपा बरसती है. लेकिन ध्यान रहे कि शिवलिंग की पूजा का भी अपना एक नियम होता है. आइए शिवलिंग की पूजा विधि और जलाभिषेक के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.