Mahabahubali Samosa: कैसा होता है महाबाहुबली समोसा,जिसे खाने पर मिलते हैं 71000 रुपए का इनाम
Nov 20, 2022, 19:03 PM IST
Mahabahubali Samosa: मेरठ का समोसा एक बार फिर सूर्खियों में आ गया है. 10 किलो वाले इस महाबाहुबली समोसे को एक परिवार ने बच्चे के जन्मदिन के मौके पर बनवाया. दुकानदार ने समोसे को पूरा खाने पर 71000 रुपए का इनाम भी रखा है जो इसे दुनिया भर में चर्चा का विषय बना रखे है.