Meerut: एक तालाब के पास महाभारत काल की सुरंग मिलने का दावा, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
Dec 23, 2022, 11:25 AM IST
Mahabharat Era Tunnel Found In Hastinapur Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में एक तालाब के पास प्राचीन काल की सुरंग मिली है. दावा किया जा रहा है कि यह सुरंग महाभारत काल की है. यह खबर मिलते ही मेरठ प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम मवाना समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और बताया जा रहा है कि पुरातत्व विभाग जांच के लिए सुरंग की कार्बन डेटिंग करेगा.