Maha Kumbh 2025 Video: 9 साल से ऊपर किये हैं हाथ, नहीं काटे नाखून, महाकुंभ में महाकाल गिरी बाबा का हठयोग
Maha Kumbh Prayagraj News: 13 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ मेले में अद्भुत और अजीब संतों का पहुंचना शुरू हो गया है. यहां महाकाल बाबा का हठ योग देखकर हर कोई हैरान है. बाबा ने 9 साल से हाथ नीचे नहीं किया और उनके नाखून हाथ से बड़े हो गए हैं.