Mahakumbh 2025 Security: जमीन से आसमान तक बाज की निगाह... प्रयागराज महाकुंभ में सिक्योरिटी फुलप्रूफ
Mahakumbh 2025 Security: महाकुंभ 2025 में जल, थल और नभ से सुरक्षा व्यवस्था कितनी सख्त रहेगी. महाकुंभ में चप्पे चप्पे पर 2700 सीसीटीवी की मदद से नजर रखी जा रही है. 130 घोड़ों का स्क्वाड आ चुका है. जल पुलिस संगम में सर्च अभियान चला रही है. आतंकी हमले की स्थिति से निपटने के लिए STF की टीम गश्त करेगी. AI के जरिए सुरक्षा को कड़ा किया जाएगा. स्पेशल रिपोर्ट देखिए