MahaKumbh 2025: महाकुंभ में कैसे समाएंगे 50 करोड़ श्रद्धालु? आकाश में ड्रोन, पानी में डाइवर्स और 60 हजार की पुलिस फोर्स संभालेगी कमान
MahaKumbh 2025: 12 सालों के बाद आस्था का महाकुंभ प्रयागराज में लगने वाला है. 2025 में लगने वाले महाकुंभ को भव्य और अद्भूत बनाने के लिए खूब तैयारियां हो रही हैं. इसमें लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जिसकी वजह से न सिर्फ रहने के लिए टेंट सिटी बसाया जा रहा है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर भगदड़ न हो इस पर भी फोकस किया गया है. जानिए महाकुंभ की कैसी तैयारी है?