Mathura: किन्नर महामंडलेश्वर ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर किया `तांडव`, शाही ईदगाह को सीज कराने की पकड़ी जीद
Aug 09, 2023, 21:50 PM IST
Mathura Shahi Idgaah: ज्ञानवापी सर्वे के साथ ही अब मथुरा की शाही ईदगाह के सर्वे की मांग होने लगी है. दरअसल किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंची. जहां हिमांगी सखी ने श्री कृष्ण जन्मभूमि के आगे प्रदर्शन किया. हिमांगी ने मांग की कि शाही ईदगाह को सीज किया जाए और ईदगाह का ए एस आई सर्वे किया जाना चाहिए. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि जब तक ईदगाह का सर्वे नहीं किया जाएगा, वह श्री कृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन नहीं करेंगी. देखिए वीडियो.