Varanasi: पीएम मोदी की मां के स्वास्थ के लिए काशी में हुआ महामृत्युंजय मंत्र का जाप
Dec 28, 2022, 21:03 PM IST
Heeraben Modi Health: काशी में पीएम मोदी की मां हीराबेन की स्वास्थ्य कामना के लिए पुजारियों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया. पुजारियों ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से पूरे देश के मुखिया हैं उसी तरह उनकी मां पूरे देश की मां है, और उनके खराब तबीयत की खबर सुनते ही काशीवासी चिंतित हो गए हैं.