Mahakhumbh Video: गले में नरमुंड, चिता भस्म लपेटे महाकुंभ में नागा संतों का प्रवेश, नजारा देख दंग रह गए लोग
Mahanirvani Akhada Video: गुरुवार को महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई पहुंची, जिसमें नागा संतों का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला. गले में नरमुंड, शरीर पर चिता भस्म लपेटे और हवा में जटाएं लहराते संतों ने अपनी अनोखी परंपरा से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. तांडव और मशाल की लपटों ने माहौल को दिव्य बना दिया. अब तक जूना, अग्नि, आहवान, अटल और महानिर्वाणी अखाड़े शामिल हो चुके हैं. आगामी दिनों में पंचायती अखाड़ा निरंजनी, आनंद अखाड़ा, निर्मोही अनि, दिगंबर अनि और अन्य अखाड़ों का भव्य आगमन होगा.